बस्ती। थाना नगर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा प्रदीप गुप्ता को उत्तराखंड के ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात कसौधन पुत्र विजय कुमार, निवासी महराजगंज थाना कप्तानगंज, ने 30 नवम्बर 2025 को थाना नगर में तहरीर देकर बताया था कि उनके सगे मामा प्रदीप गुप्ता (उम्र लगभग 48 वर्ष), निवासी मगरू ग्राम गोटवा थाना नगर, 19 नवम्बर को शादी में न्योता देने घर आए थे। उसी रात लगभग 11:30 बजे वे अचानक कहीं चले गए और काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चल सका।
तहरीर के आधार पर थाना नगर में गुमशुदगी दर्ज की गई और पुलिस टीम ने तुरंत जांच प्रारंभ की। पतारसी, सुरागरसी तथा सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर गुमशुदा प्रदीप को उनके मित्र के घर ऋषिकेश, उत्तराखंड से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस टीम उन्हें सुरक्षित लेकर बस्ती पहुंची और परिजनों के सुपुर्द किया। प्रदीप को देखते ही उनके परिवारजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
थाना नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

No comments:
Post a Comment