संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूरे जनपद में निरंतर चल रहा है। उन्होंने राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि 11 दिसंबर 2025 तक एसआईआर के प्रथम चरण के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन में अधिकतम सहयोग दें। बूथ लेवल अधिकारी एवं बूथ लेवल एजेंट्स से संपर्क कर नो-मैपिंग की स्थिति को कम करें। जिन मतदाताओं का नाम नो-मैपिंग में अवशेष है, उनकी सूची बीएलओ द्वारा बूथ पर प्रदर्शित की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि फार्म-6 के लिए प्राप्त आवेदन को बीएलओ तुरंत फीड करें, जिसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर ऐप पर विकल्प उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर 2025 को सभी बूथों पर बीएलओ और बीएलए की अनिवार्य बैठक आयोजित होगी, जिसकी कार्यवृत्त, फोटो और 30 सेकंड का वीडियो तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा।
बैठक में पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी रामदरश, अपना दल (यस) के जिला अध्यक्ष सचिन सिंह सैंथवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडेय सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment