गोरखपुर। विद्या भारती के तहत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण का औपचारिक शुभारंभ आज प्रातः हुआ। शिक्षा की गुणवत्ता व उन्नयन सुनिश्चित करने हेतु प्रतिवर्ष किया जाने वाला यह निरीक्षण 8, 9 एवं 10 दिसम्बर 2025 को निर्धारित है। शुभारंभ भगवान सिंह, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर हैरैया बस्ती के नेतृत्व में पहुँची निरीक्षण टीम द्वारा किया गया।
निरीक्षण टीम में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती से रवि कुल रतन पाण्डेय (प्रवक्ता भौतिकी), आशीष सिंह (प्रवक्ता हिंदी), अरुण सिंह (गणित टीजीटी), अंशुमान जी (अंग्रेजी), प्रदीप, रसड़ा से पुरुषोत्तम तथा संतकबीरनगर से शुभेंदु पाठक सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह ने कराया। इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख दिलीप श्रीवास्तव, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment