बस्ती। अदम्य साहस, आस्था और दृढ़ निश्चय का परिचय देते हुए बस्ती के युवा प्रियांशु सिंह ने साइकिल से मां वैष्णो देवी का कठिन सफर पूरा किया। वापसी पर हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री विनय सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य बृजेन्द्र कुमार, युवराज सिंह, अंश सिंह, आनन्द सिंह, रणवीर सिंह, आयु सिंह समेत श्री राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष यशवंत सिंह रोलु, जिला प्रभारी रवि सिंह, मंडल महासचिव प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने माल्यार्पण कर प्रियांशु का उत्साहवर्धन किया।
प्रियांशु सिंह ने 27 नवम्बर को बस्ती से अपनी साइकिल यात्रा प्रारम्भ की थी। 9 दिनों तक रोजाना 10 से 12 घंटे साइकिल चलाते हुए उन्होंने कुल 1274 किलोमीटर का सफर तय किया और 5 दिसम्बर को जम्मू पहुंचकर 6 दिसम्बर को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। यात्रा के दौरान कई चुनौतियाँ सामने आईं, लेकिन आस्था और हिम्मत के बल पर उन्होंने हर कठिनाई को पार किया।
स्वागत समारोह में मौजूद लोगों ने प्रियांशु के अनुशासन, समर्पण और जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रियांशु ने सभी के सहयोग और शुभकामनाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि माता रानी की कृपा और सबकी दुआओं से ही यह कठिन यात्रा सफल हो सकी।

No comments:
Post a Comment