गोरखपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन कॉपरेटिव इंटर कॉलेज पिपराइच के मैदान में किया गया। एथलेटिक्स, कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं फुटबॉल जैसी विधाओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पिपराइच महेन्द्र पाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पिपराइच जनार्दन जायसवाल और ब्लॉक प्रमुख चरगवां श्रीमती बंदना सिंह रहीं। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अपने संबोधन में उन्होंने खेल के क्षेत्र में सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं और नई योजनाओं का उल्लेख किया।
एथलेटिक्स में बालिका वर्ग के 100 मीटर में कुमकुम, 200 मीटर में सिद्धि निषाद, 400 मीटर में आंशिक और 800 मीटर में सपना ने बाजी मारी, जबकि बालक वर्ग में 100 मीटर में राजन कुमार, 200 मीटर में गौतम निषाद और 1500 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में पिपराइच, जूनियर बालक वर्ग में ज्योति इंटर कॉलेज और सब-जूनियर में पिपराइच की टीम विजेता रही, वहीं बालिका सीनियर वर्ग में सिदावल की टीम ने जीत दर्ज की।
वॉलीबॉल में जूनियर वर्ग में मारापार और बालिका वर्ग में भैरहा की टीम विजेता बनी। कुश्ती में जूनियर बालक 57 किलोग्राम वर्ग में सर्वजीत पासवान, 61 किलोग्राम में धीरज, सब-जूनियर 51 किलोग्राम में रितेश कुमार, 48 किलोग्राम में अंश पासवान और सीनियर 61 किलोग्राम वर्ग में मन्नू यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संजय मधेशिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता सहित विभिन्न क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पिपराइच ज्योत्सना सिंह की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

No comments:
Post a Comment