बस्ती। हर्रैया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिनेसर (विकास खंड कप्तानगंज) की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के जिलाध्यक्ष अशोक निषाद ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मतदाता सूची को शुद्ध कराए जाने की मांग की है।
अशोक निषाद ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत पिनेसर की मतदाता सूची में अवैध रूप से दूसरे ग्राम सभाओं के लगभग 35 लोगों के नाम दर्ज कर दिए गए हैं, जो न तो यहां के निवासी हैं और न ही उन्होंने कभी यहां मतदान किया है। इसके साथ ही सूची में 12 मृत व्यक्तियों के नाम अब भी दर्ज हैं। वहीं 19 ऐसी विवाहित महिलाएं भी मतदाता सूची में शामिल हैं, जो विवाह के बाद अपने ससुराल में निवास कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के निरीक्षण और तैयारी के दौरान गांव के बीएलओ द्वारा इन सभी नामों को विलोपित किए जाने की संस्तुति की गई थी, लेकिन तहसील हर्रैया के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा अब तक इन नामों को सूची से नहीं हटाया गया। इससे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मतदाता सूची को शुद्ध कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखी जाए।

No comments:
Post a Comment