बस्ती। शासन के निर्देश पर जिले के परिषदीय विद्यालयों में हो रहे समायोजन को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश देखा गया। बुधवार को बड़ी संख्या में शिक्षक, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में, जिलाधिकारी और बीएसए को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
शिक्षकों ने कहा कि जो शिक्षक सरप्लस हैं, उन्हें बंद और एकल विद्यालयों में भेजने के लिए नियम संगत काउंसलिंग कराई जाए, ताकि उन्हें मनचाहे विद्यालय में स्थान मिल सके। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा जारी सूची मनमानी तरीके से तैयार की गई है और कई वास्तविक एकल व बंद विद्यालय सूची में शामिल नहीं हैं।
जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि मृतक या स्थानांतरित हो चुके शिक्षकों के नाम अभी भी सूची में हैं, जिससे समायोजन में भारी अनियमितता हो रही है। उन्होंने कहा कि वास्तविक छात्र संख्या के आधार पर ही सूची जारी की जाए और काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षक भेजे जाएं।
ज्ञापन देने वालों में अर्चना सेन, विजया यादव, बिंदुमती, कमला यादव, अजय श्रीवास्तव, अशोक यादव, राजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।
जिलाधिकारी और बीएसए ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment