<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 31, 2025

पुण्यतिथि पर राज नारायण को सपा ने दी श्रद्धांजलि, आपातकाल में उनके संघर्ष को किया याद

बस्ती। बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रखर समाजवादी नेता लोक बंधु राज नारायण को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया। सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि राज नारायण जी ने इतिहास रचते हुए इंदिरा गांधी को चुनाव में परास्त किया था। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि 69 साल की उम्र में राज नारायण जी कुल 80 बार जेल गए और जेल में 17 साल बिताए, जिसमें तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद थे। उनके बढ़ते प्रभाव से इंदिरा गांधी बुरी तरह भयभीत थीं, जिसके कारण उन्होंने आपातकाल लगा दिया। राज नारायण हमेशा जनता के हित को सर्वोपरि मानने वाले और लीक से हटकर चलने वाले नेताओं में शामिल रहे।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा नेता दयाशंकर मिश्र, प्रवीण पाठक, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, समीर आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राज नारायण आपातकाल के समय जन आंदोलन के प्रतीक बनकर उभरे। युवाओं ने उनके नेतृत्व में जेलों में बंद नेताओं के आह्वान पर सिर पर कफन बांधकर आंदोलन में भाग लिया। इस जन आंदोलन के चलते अंततः इंदिरा गांधी को आपातकाल समाप्त करना पड़ा।
कार्यक्रम का संचालन जमील अहमद ने किया और राज नारायण के जीवन संघर्ष व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अरविन्द सोनकर, युनूस आलम, जुवेदा खातून, हरेश्याम विश्वकर्मा, धीरसेन निषाद, भोला पाण्डेय, संजय कुमार गौतम सहित सपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज नारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages