<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 31, 2025

‘‘रेलवन’’ एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग पर मिलेगी 03 प्रतिशत छूट

गोरखपुर। भारतीय रेल पर डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिये नित नये कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में ‘‘रेलवन’’ ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग पर 03 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 14 जनवरी से 14 जुलाई, 2026 तक रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग तथा किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान पर 03 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। रेलवन ऐप पर आर-वालेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।

इस सम्बन्ध में रेल मंत्रालय ने डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर 03 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। 03 प्रतिशत की छूट 14 जनवरी से 14 जुलाई, 2026 तक की अवधि के दौरान मिलेगी। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार रेलवन ऐप में आवश्यक बदलाव किये जायेंगे।

रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट की बुकिंग के अतिरिक्त आरक्षित टिकट की बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेनों के संचलन की स्थिति, पी.एन.आर. एवं कोच की स्थिति, खानपान का ऑर्डर करने तथा रेल मदद आदि की सुविधा उपलब्ध है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages