बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में जनपद के सभी सर्किलों में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने विशेष रूप से ओवरलोडिंग व ओवर हाइट गन्ना लदे ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की और संबंधित चालकों को सख्त हिदायत भी दी।
क्षेत्राधिकारी कलवारी के नेतृत्व में थाना दुबौलिया पुलिस ने राम-जानकी मार्ग पर अभियान चलाकर ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी तरह क्षेत्राधिकारी रूधौली के नेतृत्व में बस्ती–बांसी मार्ग पर गन्ना लदे ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चिन्हित कर चालान किए गए।
क्षेत्राधिकारी हरैया की अगुवाई में थाना हरैया पुलिस ने नेशनल हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाकर ओवर हाइट व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने हड़िया चौकी क्षेत्र में ऐसे वाहनों को रोककर चालानी कार्रवाई की और चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

No comments:
Post a Comment