बस्ती। वामा सारथी अध्यक्षा के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन्स, बस्ती में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस मेडिकल शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना और उनके परिवारों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाना रहा।
कैंप में क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक सहित वामा सारथी के प्रभारी ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, परामर्श तथा औषधि वितरण किया गया। शिविर में सामान्य रोगों की जाँच के साथ नेत्र परीक्षण, रक्तचाप, मधुमेह एवं अन्य जांचें भी की गईं।
सैकड़ों पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने इस मेडिकल कैंप का लाभ उठाया। प्रतिभागियों ने ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को अत्यंत लाभकारी बताते हुए भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वामा सारथी संगठन ने सभी सहयोगी चिकित्सकों, अधिकारीगणों और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment