<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 29, 2025

अलाव के साथ ग्राम सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित, चोरी रोकथाम व साइबर जागरूकता पर जोर

वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता


संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के समस्त थानों द्वारा शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए अलाव के साथ ग्राम सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित की गईं।

बैठकों के दौरान ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों से अपील की गई कि यदि किसी गांव अथवा मोहल्ले में रात्रि के समय कोई अपरिचित व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। साथ ही दिन के समय फेरी लगाने वाले अथवा क्षेत्र में संदिग्ध रूप से रह रहे व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया।

ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई। बताया गया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग एवं फर्जी लिंक के माध्यम से अपराधी आमजन को निशाना बना रहे हैं। सभी से अनुरोध किया गया कि वे अपना ओटीपी, एटीएम पिन, बैंक विवरण अथवा कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर बिना जांच-पड़ताल के विश्वास न करें और न ही क्लिक करें।

इसके साथ ही आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील की गई कि वे अपने घरों, कालोनियों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, जिससे आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नजर रखी जा सके। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सीसीटीवी कैमरे निरंतर क्रियाशील रहें, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सके।

पुलिस द्वारा आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages