<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 19, 2025

न्यायालय के आदेश के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार


बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी अनुसूचित जाति के रामसबेरे पुत्र हरदयाल ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गंभीर चिंता जताते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की अपील की है।

पीड़ित का आरोप है कि नगर थाने में तैनात एसआई शशिशेखर सिंह और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पाण्डेय ने कथित रूप से प्रभावशाली लोगों का पक्ष लेते हुए आरोपियों को बचाने का प्रयास किया और उल्टे उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। रामसबेरे के अनुसार चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सतीश सिंह, प्रदीप शर्मा, अनुरुद्ध पाल, रवि मिश्रा, राज बहादुर सिंह और अभिषेक कुमार सिंह (निवासी ग्राम अगई भगाड़, थाना नगर) ने साजिश के तहत फाइनेंस पर लिए गए उसके दो ट्रकों को जबरन बेच दिया।

इस मामले की शिकायत 20 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि इस साजिश के कारण वह करीब आठ लाख रुपये के कर्ज में फंस गया, जिसे उसने चुका दिया। इसके बावजूद उस पर अवैध ब्याज वसूली का दबाव बनाया गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

रामसबेरे ने यह भी आरोप लगाया कि करूणा निधि निवासी अगई भगाड़ और जगदीश सिंह निवासी अटरुआवीर सिंह द्वारा जबरिया ब्याज वसूली के लिए दूसरे से चेक लेकर उसमें मनमाने ढंग से पांच लाख रुपये भर दिए गए और चेक बाउंस दिखाकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिससे उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

न्याय न मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जहां से जगदीश सिंह, हरि प्रसाद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। हालांकि, आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रही है। पीड़ित ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages