गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग, गोरखपुर में आज पूर्व छात्र सम्मेलन के आयोजन के संदर्भ में पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी पूर्व छात्र सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन की तैयारियों तथा विभिन्न दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विगत वर्षों की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के पावन अवसर पर 12 जनवरी 2026 को पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। परिषद के पदाधिकारियों ने सम्मेलन को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में पूर्व छात्र परिषद के उपाध्यक्ष दिव्यांश पटेल, तानिष अग्रवाल (उपाध्यक्ष), साक्षी सिंह (मीडिया प्रभारी), आस्था राय (कोषाध्यक्ष), विकास पाठक (सह मंत्री) सहित अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व छात्र परिषद के संरक्षक आचार्य हरिकिशुन गिरी, प्रमुख आचार्य शम्भू नारायण कुशवाहा एवं सहयोगी आचार्य नरेन्द्र कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन को सफल बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

No comments:
Post a Comment