बस्ती। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बसदेवा कुंवर अमारी बाजार परिसर में शुक्रवार को स्व. हाजी मोहम्मद अमीन की पुण्यतिथि पर भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गो सेवा आयोग के दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ल और केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व प्राचार्य एम.डी. ओझा ने किया। समापन सत्र में हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू और पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण के साथ किया गया। स्काउट टीम ने बैंड और विभिन्न वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों से मुख्य अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों में नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास का संचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन न मिल पाने से कई प्रतिभाएँ दब जाती हैं। स्कूलों में नियमित रूप से ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से इन प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम :
बैडमिंटन : सकीना (बीएससी नर्सिंग) प्रथम, श्रेनी (एचएमए इंटर कॉलेज) द्वितीय
कैरम : अर्पिता प्रथम, पलक द्वितीय (दोनों बीएससी नर्सिंग)
रस्सीकूद : शालू पटेल प्रथम, अनुप्रिया कुशवाहा द्वितीय
जैवलिन थ्रो : मो. इरफान (एचएमए इंटर कॉलेज) प्रथम, पियूष पाण्डेय (फार्मेसी कॉलेज) द्वितीय
100 मीटर दौड़ : मो. अरमान अंसारी प्रथम, अनुराग द्वितीय
खो-खो (बालिका वर्ग) : एचएमए इंटर कॉलेज विजेता, बीएससी नर्सिंग उपविजेता
कबड्डी (बालक वर्ग) : एचएमए इंटर कॉलेज विजेता
खेल प्रतियोगिता खेल शिक्षक प्रभाकर रंजन ओझा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। रेफरी की जिम्मेदारी मोहम्मद जमाल, अमितेश सिंह, अमित यादव, विवेक श्रीवास्तव, रमेश चंद्र गुप्ता, दीपक सिंह, सुनील कुमार और राम सिंह ने निभाई। संचालन खेल शिक्षक अजय कुमार वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में आलम चौधरी, दिवाकर रंजन ओझा, रामसागर, अब्दुल रब, मोहन सिंह, विनीत मिश्र, के.एन. वर्मा, मोहम्मद शमशाद, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कांत पाण्डेय, मनोज मिश्र, गौरव सिंह, राकेश सिंह, अविनाश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment