संत कबीर नगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 10 बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय आधारित 773 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए आवेदन की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2025 थी।
उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की सीधी भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 22 दिसम्बर 2025 की मध्य रात्रि 12 बजे तक विभागीय वेबसाइट यूपी आंगनबाड़ी भर्ती डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

No comments:
Post a Comment