बस्ती। विश्व हिन्दू महासंघ नगर पालिका अध्यक्ष वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी अभिषेक वर्मा ने अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपते हुए ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अभिषेक वर्मा के अनुसार, वाल्टरगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर गली में सरकारी धन से बन रही सीसी सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जब उन्होंने ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी, उनके पुत्र शिवम् चौधरी और सहयोगी राम सजीवन चौधरी से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की बात कही, तो आरोप है कि उक्त लोगों ने नाराज होकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने “हरिजन से पिटवाने” और प्रधानी चुनाव से पहले “हत्या करवाने” जैसी धमकियां भी दीं। अभिषेक वर्मा ने कहा कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी अमरनाथ चौधरी की होगी।
उन्होंने एसपी से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
यह आरोप अभिषेक वर्मा द्वारा लगाए गए हैं। पुलिस जांच के बाद ही तथ्य स्पष्ट होंगे।

No comments:
Post a Comment