बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के अकारी निवासी सचिन पुत्र राजाराम ने मोटरसाइकिल चोरी होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई न होने की शिकायत लेकर एसपी से हस्तक्षेप की मांग की है।
सचिन ने दिए पत्र में बताया कि वे 2 दिसंबर को गांव की नीलम पत्नी राकेश की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यू.पी. 51 ए ज़ेड 4044) लेकर शहर आए थे। मालवीय रोड स्थित गीतांजलि पैलेस के सामने वाहन खड़ा किया था। काम से लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली।
सूचना 112 पर देने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक को मोटरसाइकिल ले जाते हुए भी देखा, लेकिन इसके बावजूद रौता चौराहा पुलिस चौकी व कोतवाली में दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित के अनुसार 10 दिन बीत जाने के बाद भी न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही मोटरसाइकिल की बरामदगी हो सकी। उन्होंने एसपी से जल्द मुकदमा दर्ज कर वाहन बरामद कराने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment