बस्ती। थाना छावनी क्षेत्र के न्यू जायका बिरयानी ढाबा पर हुई मारपीट की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम शंकरपुर पहुंची, जहां जानकारी मिली कि मु0अ0सं0 293/25 धारा 191(2)/193(3)/190/110/351(3)/324(4)/115(2)/309(6) BNS में वांछित अभियुक्त घटना के बाद कहीं भागने की कोशिश में हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हनुमानगंज–जमोलिया मार्ग पर हबीबुल्लाह की बाग के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपितों मोहम्मद रफी पुत्र हसमत अली निवासी नगलिया अकील थाना अजीमनगर जनपद रामपुर, अस्थायी पता न्यू जायका बिरयानी ढाबा शंकरपुर, शैलेश कुमार यादव पुत्र स्व. अंबिका प्रसाद यादव निवासी शंकरपुर, तथा अनुज सिंह पुत्र रामकेश सिंह निवासी मुंडेरीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी दोपहर लगभग 14:08 बजे की गई। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई पूरी करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कराया।

No comments:
Post a Comment