गोरखपुर। सोशल ऑडिट निदेशालय के निर्देश पर भटहट ब्लाक के सात ग्राम पंचायतों में प्रदेश के 35 बीआरपी यानी कि ब्लाक रिसोर्स पर्सन विकास कार्यों का लेखा जोखा तैयार कर रहे हैं। पांच-पांच सदस्यों की यह टीमें वित्तीय वर्ष 2025-2026 के छमाही में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों व ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का सोशल ऑडिट कर रही हैं। नौ दिन तक चलने वाले इस आडिट में तीन जिलों से आई 35 सदस्यीय टीमों ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का भौतिक सत्यापन लगभग पूरा कर लिया है।
यह टीमें भटहट ब्लाक के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा, महरी, भिसवा, करमहा बुजुर्ग, बरगदही, बूढ़ाडीह व लंगड़ी गुलरिहा ग्राम पंचायतों में प्रधान व रोजगार सेवक को साथ लेकर अभिलेखों के आधार पर मनरेगा कार्यों व प्रधानमंत्री आवासों का भौतिक सत्यापन लगभग पूरा कर चुकी है। अब 14 दिसंबर रविवार को ग्राम सभा की बैठक कर विभिन्न प्रकरणों पर जन सुनवाई की जाएगी।
- सत्यापन के साथ किया जा रहा हितधारकों को जागरूक
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन व ब्लॉक सोशल ऑडिट कोआर्डीनेटर की टीम ग्राम पंचायतों में जहां मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों का अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन कर रही है, वहीं ग्रामीणों में विभिन्न तरीकों से प्रचार प्रसार कर शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान भी चला रही है ताकि अधिक से अधिक लोग मूलभूत सुविधाओं व योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकें। पोखरभिंडा ग्राम पंचायत में बीआरपी अमरनाथ शर्मा, कुमार आनंद सिंह, शिव बहादुर, वीएल श्रीवास्तव व अशोक वर्मा की टीम ने ग्राम प्रधान नर्वदेश्वरी देवी के प्रतिनिधि धनंजय सिंह व ब्लॉक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर रंजना गुप्ता की मौजूदगी में कराए गए मनरेगा कार्यों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया और संबंधित अभिलेखों का मिलान किया। इसी तरह आधा दर्जन अन्य ग्राम पंचायतों में भी सोशल आडिट के तहत आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
- इन कार्यों का हो रहा सत्यापन
वित्तीय वर्ष 2025-2026 में मनरेगा के अंतर्गत 30 सितंबर तक स्वीकृत कार्यों की सोशल आडिट की जा रही है। इनमें भूमि समतलीकरण, सड़कों, नाली का निर्माण, तालाब की खुदाई, पौधरोपण, जल संरक्षण, प्रधानमंत्री आवास व बागवानी का काम शामिल है। इन कार्यों का ग्राम पंचायत के अभिलेखों के आधार पर स्थलीय निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
- ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को किया जा रहा निपुण
सोशल आडिट निदेशालय के निर्देश पर प्रदेश के 35 बीआरपी को एनआइआरडी हैदराबाद के देवाशीष बेरा, राजेंद्र प्रसाद व राकेश सिंह की अगुवाई में विषय विशेषज्ञों द्वारा 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण देकर निपुण किया जा रहा है ताकि ग्राम पंचायतों के सोशल आडिट की प्रक्रिया को बेहतर गुणवत्ता से पूरी की जा सके। इसी प्रशिक्षण के अंतर्गत भटहट ब्लाक के सात ग्राम पंचायतों में सात टीमें अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में नौ दिनों तक ठहराव कर सोशल आडिट की प्रक्रिया पूरी कर रही हैं। 14 दिसंबर को ग्राम सभा की बैठक करने के बाद सभी टीमें वापस लौटेंगी।
- डॉ. बीएल मौर्य, आचार्य/उप निदेशक, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास गोरखपुर
.jpeg)
No comments:
Post a Comment