बस्ती। विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम का द्वितीय भव्य कार्यक्रम गुरुवार को विद्या मंदिर रामबाग–बस्ती में उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 250 मातृशक्तियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सप्तशक्ति संगम की अखिल भारतीय संयोजिका सुश्री रेखा चूड़ा समा रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरक्ष प्रांत सप्तशक्ति संयोजिका श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, जबकि अध्यक्ष के रूप में श्रीमती पद्मजा उपाध्याय तथा सप्तशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती प्रियंका सिंह मंचासीन रहीं। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अतिथियों के परिचय एवं सम्मान उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सप्तशक्ति संगम का समूह-गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने वातावरण को प्रेरणामय बना दिया।
मुख्य अतिथि सुश्री रेखा चूड़ा समा ने “कुटुंब प्रबोधन के प्रति भारतीय दृष्टि” विषय पर सारगर्भित एवं प्रेरक उद्बोधन दिया। इसके पश्चात मातृशक्तियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, अहिल्याबाई होल्कर, माता जीजाबाई, करनाल सोफिया कुरैशी तथा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में प्रेरक प्रस्तुतियाँ दीं। मंचन को उपस्थित मातृशक्तियों से अत्यधिक सराहना मिली।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ने “वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के योगदान” विषय पर प्रभावी, विस्तृत एवं जागरूकता-वर्धक वक्तव्य दिया।
इसके पश्चात मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें निम्न श्रेणियों की मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया—
विशेष उपलब्धि प्राप्त संतानों की माताएँ
पर्यावरण आधारित गृह-परियोजना संचालित करने वाली महिलाएँ
समाज व राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली माताएँ
कर्तव्य-पालन में जीवन अर्पित करने वाली संतानों की माताएँ
संयुक्त परिवार की आदर्श संरक्षक माताएँ
सम्मान के बाद तीन मातृशक्तियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने अत्यंत सराहा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती पद्मजा उपाध्याय ने कहा कि “हर नारी में अपार शक्ति निहित है, आवश्यकता केवल उसे पहचानने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की है।”
अंत में डॉ. कमलेश पांडे ने सभी मातृशक्तियों से प्रेरणादायक प्रतिज्ञा कराई।
आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment