संत कबीर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार एवं महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र के नेतृत्व में आज बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के तहत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय चक दही खलीलाबाद में जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। बाल विवाह एक दीमक की तरह है जो एक स्वस्थ समाज को धीरे धीरे खोखला कर देता है, इस कुरीति को खत्म करने में हमारे संविधान ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 का प्रावधान किया है जिससे इस कुरीति को मिटाया जा सके। बाल विवाह चाहे लड़का हो या लड़की दोनों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसानदेह है। बाल विवाह से बच्चों का चतुर्दिक विकास रुक जाता है, परिवार विघटित होने लगता है।
बच्चों को बताया गया कि अगर आपके आसपास लड़के या लड़की का बाल विवाह हो रहा तो आप 1098, 1090, 181 पर कॉल करके जरूर सूचित करें आपका परिचय गोपनीय रखा जाएगा, परंतु सूचना सही होनी चाहिए, आपके एक छोटे से प्रयास से किसी बालिका का भविष्य अंधकारमय होने से बच जाएगा। साथ ही साथ बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में सभी से सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम टीम डीएचईडब्लू और वन स्टॉप सेंटर द्वारा संचालित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक, बच्चे आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment