गोरखपुर। एन. ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 से 9वीं तक प्रवेश हेतु फार्म वितरण की प्रक्रिया 16 दिसम्बर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक विद्यालय कार्यालय से प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश फार्म को पूर्ण रूप से भरकर 25 जनवरी 2026 तक किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में योग्य एवं अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
विद्यालय में स्मार्ट क्लास, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं समृद्ध पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास हेतु खेल मैदान एवं बास्केटबॉल कोर्ट की भी समुचित व्यवस्था है।
No comments:
Post a Comment