गोरखपुर। विद्या भारती द्वारा संचालित नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग, गोरखपुर में ‘अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा (आचार्य परिवार)’ का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, गौरवशाली इतिहास एवं नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
इस परीक्षा का आयोजन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य देवेंद्र पाण्डेय के कुशल दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के आचार्य परिवार ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह ने परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्या भारती का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ-साथ आचार्यों को भी अपनी सांस्कृतिक जड़ों और समृद्ध विरासत से जोड़कर रखना है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए देवेंद्र पाण्डेय एवं पूरी टीम की सराहना की तथा परीक्षा में सम्मिलित सभी आचार्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परीक्षा के दौरान विद्यालय का वातावरण अत्यंत अनुशासित एवं गरिमामयी रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अन्य आचार्यों एवं प्रबंध समिति का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment