वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। यात्रीकर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर प्रवर्तन संबंधी सघन कार्यवाही की गई। इस दौरान यातायात एवं कर नियमों के उल्लंघन पर कुल 14 वाहनों का चालान विभिन्न अभियोगों में किया गया।
प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरसाइज व ओवरहाइट पाए जाने पर चालान किया गया। इसके अतिरिक्त कर बकाया, फिटनेस फेल एवं अन्य अभियोगों में भी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कर बकाया के मामले में एक ट्रक को थाना कप्तानगंज में निरुद्ध किया गया।
यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व दिन फुटहिया चौकी क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई थी, जहां कर बकाया व फिटनेस फेल सहित विभिन्न अभियोगों में तीन वाहनों को निरुद्ध किया गया, जबकि नौ वाहनों का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा।

No comments:
Post a Comment