बस्ती। मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 20 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक राजकीय इण्टर कॉलेज परिसर, बस्ती में किया जा रहा है। प्रदर्शनी को लेकर आम जनमानस में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर सुसज्जित स्टालों से मनपसंद वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एल.बी. सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े विविध उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। स्थानीय उत्पादों की बिक्री से कारीगरों एवं ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को भी लाभ मिल रहा है।
उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बस्ती की ओर से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में पहुंचकर खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीदारी करें, जिससे ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिले और शासन की मंशा को साकार किया जा सके।
No comments:
Post a Comment