- गुलशन ग्रोवर रहे मुख्य अतिथि; छात्रों की शानदार प्रस्तुतियाँ; उत्कृष्ट छात्रों और शिक्षकों को मिला सम्मान
संसारपुर, बस्ती। कर्मा देवी समूह का 16वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को दूसरे दिन के मुख्य आकर्षक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यार्थियों ने ‘शक्ति बीज’, ‘सिंदूर मिशन’, ‘रागा फेम’ और ‘कॉस्ट ऑफ केरलेसनेस’ जैसी प्रभावी प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी-शक्ति, संस्कृति, जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।
समारोह में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संवाद सत्र में उन्होंने कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए ईमानदार मेहनत और नियमित अभ्यास सबसे जरूरी है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक सोच और दृढ़ता अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। विशिष्ट अतिथि डीएम बस्ती कृतिका ज्योत्सना के साथ अन्य अतिथि मौजूद रहे।
समूह के चेयरमैन ओ० एन० सिंह (सेवानिवृत्त आई० ए० एस०) ने कहा कि 16 वर्षों की यात्रा में संस्थान ने शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह गौतम ने कहा कि आज के कार्यक्रमों में बच्चों की ऊर्जा, अनुशासन और रचनात्मकता देखने योग्य थी। यह बताता है कि सही माहौल और मार्गदर्शन मिलने पर हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम दे सकते हैं।
समारोह का संयोजित संचालन डीन अकादमिक आदित्य विक्रम सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में समूह के मुख्य सूचना अधिकारी यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

No comments:
Post a Comment