बस्ती। यूपी-112 जनपद-बस्ती के प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पीआरवी कर्मियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन सेवा को और मजबूत बनाना, पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करना और कॉलर संतुष्टि व रिस्पांस टाइम में सुधार लाना था।
इस दौरान कर्मियों को भीड़-भाड़ वाले और संदिग्ध स्थानों पर सतर्क गश्त करने, वर्दी और पीआरवी वाहन को साफ-सुथरा रखने, इवेंट स्थल पर साक्ष्यों व संदिग्ध वस्तुओं की फोटो/वीडियोग्राफी करने और विस्तृत ATR बनाने के निर्देश दिए गए। ROIP कर्मियों को प्रत्येक इवेंट पर ATR की निगरानी करने और गंभीर घटनाओं की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुँचाने के लिए मार्गदर्शन करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यूपी-112 जनपद-बस्ती लगातार आपातकालीन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment