बस्ती। उत्तर प्रदेश मुख्यालय द्वारा संचालित सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) योजना के संचालन, क्रियान्वयन और निगरानी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नवम्बर 2025 के डैशबोर्ड डेटा के अनुसार जनपद बस्ती को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है।
इस उपलब्धि के लिए अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल नवीन अरोरा ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल सीसीटीएनएस) श्यामकान्त और कम्प्यूटर आपरेट ग्रेड बी (डिस्ट्रीक्ट कोऑर्डिनेटर) इफ्तिखार अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत को सराहा।
इस पुरस्कार के माध्यम से बस्ती जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा डिजिटल माध्यमों से अपराध निगरानी और ट्रैकिंग में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह सफलता जिले के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा और त्वरित सेवाएं देने के प्रयास का प्रमाण है।

No comments:
Post a Comment