संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेलहरकला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के प्रयास की घटना में वांछित अभियुक्त अरसद हुसैन पुत्र सिराजुल उर्फ छोटे, निवासी मंझरिया पठान थाना बेलहरकला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त एक कैंची भी बरामद की है।
घटना 25 नवम्बर 2025 की है, जिसके संबंध में वादी आदित्य विश्वकर्मा निवासी भटौली ने 26 नवम्बर को थाना बेलहरकला में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका भतीजा दुर्गजोत अपनी मोबाइल रिपेयरिंग व बिक्री की दुकान पर बैठा था। उसी दौरान अभियुक्त अरसद हुसैन अपने साथियों के साथ लाठी-डंडा व धारदार हथियार लेकर दुकान में घुस आया और गाली-गलौज व धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से पीड़ित के पेट में कैंची घोंप दी। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला में मु0अ0सं0 296/2025 धारा 191(2), 115(2), 109, 351(3), 352, 324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 27 नवम्बर 2025 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

No comments:
Post a Comment