बस्ती। मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बभनी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली और उनका फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों को “गांव की समस्या, गांव में समाधान” के तहत मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि वरासत के कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं और सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाएं। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने आवास योजना, मनरेगा, पेंशन, राशन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की।
चौपाल में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और उनकी शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, एसडीएम मेहदावल संजीव राय, सीओ सर्वदमन सिंह, तहसीलदार अल्पिका वर्मा, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment