बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत खड़ौआ खुर्द में गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर नाली, खड़ंजा निर्माण, जलजमाव सहित विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही हो, जिससे नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने में तत्परता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके उत्पादों की जानकारी ली और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। पोषाहार वितरण की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पात्र लाभार्थियों को समय से पोषाहार उपलब्ध कराने और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। जलजीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे धान की बिक्री केवल क्रय केंद्रों पर करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment