संत कबीर नगर। जिला जज मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने बाल संप्रेक्षण गृह, बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संत कबीर नगर के 19 बाल अपचारियों से मुलाकात कर उनके अधिकारों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
सचिव श्री गोस्वामी ने बीमार बालकों के स्वास्थ्य की स्थिति जानी और पठन-पाठन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से वार्ता कर शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की बाधा आने पर प्राधिकरण को सूचित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पाकशाला में पक रहे भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने अधीक्षक को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बाल अपचारियों को निःशुल्क विधिक सहायता, अधिवक्ता की सुविधा सहित उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री अविनाश पटेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment