<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 7, 2025

उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, एक का लाइसेंस निलंबित


संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने ब्लॉक बघौली क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठानों, सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। कुल 07 प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान डीएपी, एनपीके, एसएसपी और यूरिया की उपलब्धता, गुणवत्ता और मूल्य नियंत्रण की स्थिति देखी गई।

निरीक्षण में साधन सहकारी समिति, शिवपार बकहा की दुकान बंद पाई गई। संचालक के फरार होने पर उसका लाइसेंस निलंबित कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं एग्री जंक्शन बड़गो, सिद्धार्थ सम्राट ट्रेडर्स जंगल बेलहर, पालथिया आदि दुकानों को स्टॉक रजिस्टर अद्यतन न रखने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

डॉ. यादव ने बताया कि सभी केंद्रों पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है और वितरण सामान्य रूप से किया जा रहा है। किसानों को खतौनी के अनुसार टोकन बांटकर निर्धारित दर पर ही खाद देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में 8908 एमटी यूरिया, 2546 एमटी एनपीके व 2541 एमटी डीएपी का स्टॉक उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages