संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने वांछित एवं न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ सघन दबिश अभियान चलाया। इस दौरान 07 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
थाना महुली पुलिस ने 04, बखिरा पुलिस ने 01, बेलहरकला पुलिस ने 01 और धर्मसिहंवा पुलिस ने 01 वारण्टी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा शांति भंग (धारा 170/126/135 बीएनएसएस) के तहत थाना दुधारा, बेलहरकला और बखिरा पुलिस ने कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
साथ ही जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में 181 वाहनों से ₹1,91,500 का सम्मन शुल्क वसूला गया।
No comments:
Post a Comment