बस्ती। पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी तथा पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के निर्देश पर जिले में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री श्यामाकांत के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में संचालित हुआ।
प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के मुख्य चौराहों तथा रोडवेज तिराहे पर सघन चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 726 वाहनों से कुल ₹7,14,500 का चालान किया गया।
चेकिंग के साथ ही टीम ने लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए। अभियान में टीएसआई रामकरण यादव, सूर्यनारायण शुक्ला, सुरेश राजभर, हेड कांस्टेबल संजय मिश्रा, कृष्णानंद पांडेय, अभिषेक यादव, कांस्टेबल राहुल पटेल एवं चंद्रजीत यादव आदि पुलिस कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment