बस्ती। राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) बस्ती में 10 से 20 नवम्बर 2025 तक आयोजित विशेष बाल दिवस कार्यक्रम “तरंग” का समापन विश्व बाल दिवस के अवसर पर सीख व मनोरंजन से परिपूर्ण पपेट शो ‘उजाले की ओर’ के मंचन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित आठ प्रतियोगिताओं - चित्रकला, समूहगान, पुस्तकालय व्यवस्था, कविता पाठ आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 निरूद्ध किशोरों को जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में जनपद न्यायाधीश शमसुल हक, अपर जिला जज अनिल कुमार (XIV) तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे संप्रेक्षण गृह से बाहर जाकर एक जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लें। इस अवसर पर एसडीएम बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक भी उपस्थित रहे।
पपेट शो के उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक आलोक शुक्ल, शीला मौर्या, संध्या त्रिपाठी, रामलखन मौर्य और माधुरी त्रिपाठी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments:
Post a Comment