<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 17, 2025

कठेला समयमाता साइबर पुलिस की बड़ी सफलता, ₹92 हजार की साइबर ठगी की पूरी रकम कराई वापस

सिद्धार्थनगर। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के नेतृत्व में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कठेला समयमाता साइबर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।


अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद एवं क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में साइबर पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुई पीड़िता की ₹92,000 की पूरी धनराशि सुरक्षित रूप से वापस कराई।

17 दिसंबर 2025 को थाना क्षेत्र के ग्राम झकहिया निवासी श्रीमती बिट्टा देवी पत्नी रामचंद्र के बैंक खाते से साइबर ठगी के माध्यम से ₹92,000 की राशि अवैध रूप से डेबिट कर ली गई थी। पीड़िता की शिकायत पर साइबर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच, बैंक समन्वय एवं ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग के माध्यम से ठगी गई पूरी रकम पीड़िता के खाते में वापस कराई।

अपनी पूरी धनराशि वापस मिलने पर पीड़िता द्वारा थाना कठेला समयमाता साइबर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में बिना विलंब 1930 साइबर हेल्पलाइन या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages