सिद्धार्थनगर। भारत–नेपाल सीमा पर बढ़ती तस्करी, अवैध गतिविधियों और अभियोजन मामलों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन की संयुक्त अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के प्रथम चरण में मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध शराब तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसबी, आईबी, कस्टम विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई। डीएम ने सीमा क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, संयुक्त कार्रवाई करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
द्वितीय चरण में अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम और एसपी ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामलों, टॉप-10 अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने और न्यायालयों में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया। अधिकारियों को अभियोजन की गुणवत्ता सुधारने, साक्ष्य मजबूत करने और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून व्यवस्था, सीमा सुरक्षा और पीड़ितों को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करते हुए अपराध और तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया।
बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment