वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
अयोध्या। तिहुरा मांझा क्षेत्र में आवास विकास परिषद द्वारा कथित जबरन भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। मंगलवार को पंचायत घर में आयोजित महापंचायत में हजारों किसानों ने एकजुट होकर परिषद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।
किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी न तो मौके पर पहुंच रहे हैं और न ही उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुन रहे हैं। इससे आक्रोशित किसानों ने सर्वसम्मति से आवास विकास परिषद के घेराव का निर्णय लिया।
सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
किसानों का कहना है कि आसपास निजी भूमि 18 से 20 लाख रुपये प्रति बिस्सा बिक रही है, जबकि परिषद उनकी जमीन औने-पौने दामों पर लेना चाहती है। किसानों ने स्पष्ट कहा कि वे किसी भी हालत में अपनी जमीन नहीं देंगे।
बैठक में प्रधान रामकरण यादव, जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। आंदोलन के और तेज होने के आसार जताए जा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment