गोरखपुर। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने 16 दिसम्बर, 2025 को विद्युत लोको शेड, गोरखपुर, ओल्ड कोचिंग कॉम्प्लेक्स में निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन तथा गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत लोको शेड की कार्यप्रणाली, इंस्पेक्शन शेड, व्हील लेथ तथा इंजनों के रख-रखाव की समीक्षा की। इस अवसर पर लोको शेड द्वारा कमीशन की गई पहली गुड्स लोको डब्लू.ए.जी.-9 एच.सी. (42126) को हरी झंडी दिखाकर परिचालन हेतु रवाना किया गया। इसके साथ ही शेड की कुल होल्डिंग 60 लोको हो गई है। गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, कार्यस्थल सुरक्षा एवं ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर लोको शेड को मिले चार प्रमाणपत्रों के लिए महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को बधाई दी और भविष्य में शेड की क्षमता 150 लोको तक बढ़ने की संभावना जताई।
इसके पश्चात महाप्रबंधक ने ओल्ड कोचिंग कॉम्प्लेक्स में निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन की प्रगति व गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मुख्य स्टेशन भवन, टिकट काउंटर एवं मल्टी लेवल पार्किंग सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आवागमन सुचारु बना रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय एवं गोरखपुर तथा लखनऊ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment