गोरखपुर। एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर में शैक्षिक सत्र 2026–27 के लिए कक्षा 06 से 09 एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन फार्मों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रवेश फार्म का वितरण 16 दिसम्बर 2025 से शुरू हो चुका है, जिसे अभिभावक एवं छात्र कार्य दिवसों में विद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में योग्य एवं अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय परिसर एवं प्रत्येक कक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाती है, जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान की सुसज्जित प्रयोगशालाएं, आधुनिक पुस्तकालय, रीडिंग रूम तथा ऑडियो-शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से समय रहते प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment