वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण जांच केंद्र योजना–2020 के नियम-6 के उपनियम (II) के अंतर्गत ऑनलाइन प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने वाले शुल्क में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में 5 प्रतिशत वृद्धि किए जाने का प्राविधान है। इसी क्रम में आगामी वर्ष के लिए संशोधित शुल्क लागू किया जा रहा है।
एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेई ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-4 के कार्यालय पत्रांक द्वारा वर्ष 2020 में प्रख्यापित दरों में निर्धारित वृद्धि के अनुसार नया शुल्क एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगा।
नए निर्धारित शुल्क के अनुसार पेट्रोल चालित दोपहिया वाहनों के लिए प्रदूषण जांच शुल्क 70 रुपये, पेट्रोल/एलपीजी/सीएनजी तिपहिया वाहनों के लिए 90 रुपये तथा पेट्रोल/एलपीजी/सीएनजी चारपहिया वाहनों के लिए भी 90 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं डीजल चालित वाहनों के लिए प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र का शुल्क 120 रुपये होगा।
एआरटीओ ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि निर्धारित समय पर प्रदूषण जांच कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विधिक कार्रवाई से भी बचा जा सके।

No comments:
Post a Comment