वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
पेंशनर्स दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर पेंशनरों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष सुभाष यादव एवं पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर्स की सुविधा के लिए बैठने हेतु कक्ष/कमरा उपलब्ध कराए जाने पर जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पेंशनर्स का चिकित्सा टीम द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं योग टीम ने स्वस्थ रहने के लिए योग क्रियाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने पेंशनर्स को वरीयता क्रम में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने सहित विभिन्न मांगों के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार विचार कर कार्रवाई किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पेंशनर्स को पुष्पमाला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, प्रधानाचार्या पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सबीहा मुमताज, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment