गोरखपुर। एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड संख्या 07 सैनिक नगर सेक्टर नंदा नगर में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, स्थानांतरण एवं संशोधन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान मौके पर उपस्थित नवमतदाताओं के फार्म-06 भरे गए, साथ ही एसआईआर में छूटे मतदाताओं एवं शुद्धिकरण से संबंधित फार्म भरकर उन्हें आगे प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं से विस्तृत चर्चा कर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता परमेश्वर उर्फ मुन्ना सिंह, पार्षद उपेंद्र सिंह नन्हे, महानगर मीडिया प्रभारी इंजीनियर बृजमोहन, सेक्टर संयोजक दयानंद साहनी, बूथ अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, राम प्रकाश त्रिपाठी, महेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment