<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 21, 2025

पड़ोसियों के अधिकारों को लेकर दस दिवसीय देशव्यापी मुहिम शुरू


बस्ती। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने ‘आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज’ के संदेश के साथ 21 से 30 नवम्बर 2025 तक दस दिवसीय देशव्यापी मुहिम शुरू करने की घोषणा की है। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष कमर अली ने कहा कि पड़ोसी रिश्तों की अनदेखी समाज में दूरी और अविश्वास बढ़ा रही है। इस मुहिम का उद्देश्य लोगों में फिर से सद्भाव, सहयोग और अच्छे व्यवहार की भावना जगाना है।

उन्होंने कहा कि इस्लाम में पड़ोसियों के अधिकारों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। कुरआन में न सिर्फ निकट के पड़ोसियों, बल्कि सहकर्मियों, सहयात्रियों और राहगीरों तक के प्रति भी आदर और भलाई का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम मुसलमानों को अपने सामाजिक दायित्वों की ओर जागरूक करेगी और समाज के सामने इस्लाम की सही छवि प्रस्तुत करने में सहायक बनेगी।

जिला संयोजक अब्दुल हादी नदवी ने बताया कि मुहिम का मुख्य फोकस शहरी क्षेत्रों में बढ़ते अकेलेपन और पड़ोसी संबंधों में आई कमी को दूर करना है। इसके तहत सभी धर्मों के पड़ोसियों के साथ बैठकें, चाय सभाएं, महिलाओं व युवाओं के लिए कार्यक्रम, सफाई अभियान, ट्रैफिक अनुशासन जागरूकता, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और मोहल्ला स्तरीय गतिविधियां आयोजित होंगी। साथ ही ‘अपने पड़ोसी को जानें’ पहल के माध्यम से आपसी समझ और भरोसे को मजबूत किया जाएगा।

कार्यक्रम में गोपेश्वर त्रिपाठी, अबरारूल हक, अब्दुल गनी, आर.के. गौतम, हारून साहिल, के.के. तिवारी, हृदय गौतम, आर.के. आरतियन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages