संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर थाना धनघटा व महुली के आरक्षियों की बीट बुकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बीट व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए बीट बुकों में अंकित सूचनाओं, शिकायतों व उनके निराकरण की स्थिति का अवलोकन किया।
उन्होंने थाना धनघटा के बीट अधिकारी का0 मेराज अली, का0 प्रवीण कुमार तथा थाना महुली के बीट अधिकारी हे0का0 शम्स तबरेज अली व का0 विनोद कुमार मौर्या की बीट बुकों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी ने अधिकारियों को बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों तथा वांछित/वारंटी अभियुक्तों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। जनता के साथ सतत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बीट बुक में प्राप्त प्रत्येक सूचना का नियमित अद्यतन किया जाए तथा गश्त व चौकसी में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

No comments:
Post a Comment