बस्ती। आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पदयात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। भाजपा द्वारा विधानसभावार पूरे जनपद में पदयात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में 15 नवम्बर (शनिवार) को सदर विधानसभा में होने वाली पदयात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
सदर विधानसभा पदयात्रा संयोजक विनय यादव ने बताया कि पदयात्रा पूर्वांचल डिग्री कॉलेज से प्रारम्भ होकर मुंडेरवा चीनी मिल परिसर तक जाएगी। यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे होगा तथा समापन मुंडेरवा चीनी मिल परिसर में एक जनसभा के रूप में किया जाएगा। इस जनसभा के मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी होंगे।
उन्होंने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य लौहपुरुष सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना है।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद पांडे, राजेश पाल चौधरी, विनय यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुधाकर पांडे, दिलीप पांडे, राजकुमार शुक्ला, वागीश सिंह, अमरेश पांडे, अजय पाल, आलोक पांडे और धर्मेंद्र जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment