<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 13, 2025

8वें वेतन आयोग पर चर्चा 15 नवम्बर को — गोरखपुर में परिषद की तैयारी बैठक सम्पन्न

- फिटमेंट फैक्टर 3.67 से कम स्वीकार नहीं : रूपेश श्रीवास्तव
- पुरानी पेंशन बहाली से ही आर्थिक सुरक्षा संभव : मदन मुरारी शुक्ल


गोरखपुर। केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद, अब इस विषय पर राष्ट्रीय परिषद (JCM–Staff Side) की बैठक आगामी 15 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होगी। इसके पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, गोरखपुर इकाई की तैयारी बैठक आज जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता एस. एन. शुक्ला ने की और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव रहे।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना में पेंशनरों का उल्लेख न होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “फिटमेंट फैक्टर 3.67 से कम मंजूर नहीं किया जाएगा।”

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि देश के 94 प्रतिशत कर्मचारी NPS और UPS के विरोध में हैं। सरकार को पुरानी पेंशन योजना (OPS) पुनः लागू करनी चाहिए ताकि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

बैठक में तय हुआ कि परिषद अपने सुझाव राष्ट्रीय परिषद (JCM) को भेजेगी। 

मुख्य मांगें इस प्रकार हैं —

1. पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की जाए।
2. 8वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 3.67 निर्धारित हो।
3. कोविड अवधि के डीए एरियर का भुगतान किया जाए।
4. पेंशनरों को समान लाभ दिया जाए।
5. वरिष्ठ पेंशनरों को रेलवे रियायत बहाल हो।

बैठक में अशोक पांडेय, श्याम नारायण शुक्ल, रत्नाकर शुक्ल, अनिल द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages