बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की विकास प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को समय से परियोजनाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुँचे।
बैठक में एमयू मॉनिटरिंग, डीजी शक्ति, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, पीएम फसल बीमा, पीएम कुसुम, स्वच्छ भारत मिशन, कन्या सुमंगला, विश्वकर्मा श्रम सम्मान आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, डीपीआरओ धनश्याम सागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment